स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करे | How to Invest In Share Market (8 Steps)
1 डिमेंट अकाउंट खोले
Stock Market में किसी भी कम्पनी के शेयर्स को खरीदने और बेचने के लिए आपको ट्रेडिंग अकाउंट की जरुरत होती है और उन शेयर्स को स्टोर करने के लिए Demat Account की आवश्कयकता होती है|
डीमेट अकाउंट Open करने के लिए मुख्यतौर पर आपको 2 चीजो की जरुरत होती है –
- PAN Card
- Saving Account
2 छोटी पूंजी के साथ शुरू करे
अब बात आती है की Investment के लिए Capital (पूंजी) कितनी होनी चाहिये?
इसके लिए मैं आपको बता दूँ की आप ₹1000 Per Month के साथ भी स्टॉक मार्केट में निवेश शुरू कर सकते है|
अगर आपके पास ज्यादा कैपिटल भी है तब भी मैं आपसे कहूँगा की Small Step उठायें और छोटे निवेश के साथ शुरू करे, क्योकि –
“स्टॉक मार्केट में सबसे जरुरी है कैपिटल को बचायें रखना, इसलिए जब तक पूंजी है तब तक प्रॉफिट है “
उससे फ़ायदा यह होता है की शुरुवात में नॉलेज कम होने के कारण आपकी Risk बढ़ जाता है और Loss होने की संभावना भी| कम कैपिटल से आपका लोस भी कम रहेगा और आप लम्बे समय के लिए मार्केट में टिके रह पाएंगे|
3 बेहतर इन्वेस्टर बनिये
Investing
देखिये इस पोस्ट में बात हो रही है की स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करे? तो आपको एक बात समझनी होगी की Investing का मतलब Wealth Create करने से और वेल्थ बनती है सही शेयर्स के साथ लम्बे समय तक मार्केट में टिके रहने से यानी Long-Term Investing.
इसका मतलब है की आप जिस कम्पनी के शेयर खरीद रहे है आप उस कम्पनी के हिस्सेदार बन रहे है और वास्तव में उस कम्पनी के बिज़नेस में अपना पैसा लगा रहे है|
इसलिए जरुरी है की आप अपनी सेविंग को Intraday Trading या Short Term Trading ना लगायें और अच्छे शेयर्स के साथ लॉन्ग टर्म निवेश में Compounding का मैजिक देखे|
For Example –
अगर आपने जनवरी 1993 में Infosys में ₹10,000 निवेश करके छोड़ दिये होते तो आज की तारीख में आपके पास 3 करोड़ से भी ज्यादा की वेल्थ होती –
(इतने सालों में कम्पनी ने अपने Shares Split भी किये है, जिसके कारण शेयर्स की संख्या भी बढ़ गई है|)
[Note – इस पोस्ट में बतायें गये सभी शेयर्स केवल Information & Knowledge के उद्देश्य से इस्तेमाल किये गये है]
4 अच्छे शेयर्स सेलेक्ट करे
इस पोस्ट का सबसे बड़ा सवाल की स्टॉक मार्केट में कौनसे शेयर्स में पैसा लगायें ?
अब यहाँ मैं आपको बता दूँ की जब आप मार्केट में एंटर करते है तो भले ही आपके पास कितना भी किताबी नॉलेज हो – जब तक आप खुद Practically उसे करना स्टार्ट नहीं करते और अपनी गलितियों से नहीं सीखते आप Expert नहीं बन पाते|
स्टॉक को पीक करने के लिए मैं यहाँ दो Strategy का इस्तेमाल करता हूँ –
1 Fundamental Analysis
सबसे पहले आपको कम्पनी के Balance Sheet और Profit & Loss को समझना होगा, इसके लिए आप Screener का इस्तेमाल कर सकते है| (जहाँ आप कम्पनी के फंडामेंटल डाटा देख सकते है|)
स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करे | How to Invest In Share Market (8 Steps)
अगर आप Share Market की फिल्ड में नए है और जानना चाहते है की स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करे? तो यकीन मानियें आपके लिए यह पोस्ट काफी Useful होने वाली है|
लेकिन उससे पहले इस इमेज को देखिये –>
तो देखा आपने की कैसे Warren Buffett ने केवल Investing के दम पर बिलियन डॉलर की वेल्थ बनाई|
जो 1 Important Point मैं आपको इस Example से समझाना चाहता हूँ वो है – Wealth Creation
वेल्थ क्या होता है?
सरल भाषा में कुछ ऐसी Assets में निवेश करना जो आगे चलर Automatically आपको इनकम कमा कर दे सके और टाइम के साथ उसकी वैल्यू भी बढती जाये उसे Wealth कहते है|
Stock Market में Wealth Create करने के लिए आपको चाहिये –
“कभी भी शोर्ट टर्म कमाई के पीछे ना भागे, हमेशा वेल्थ बनाने पर ध्यान दे – आप हमेशा फ़ायदे में रहेंगे”
स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करे?
Contents
1 डिमेंट अकाउंट खोले
Stock Market में किसी भी कम्पनी के शेयर्स को खरीदने और बेचने के लिए आपको ट्रेडिंग अकाउंट की जरुरत होती है और उन शेयर्स को स्टोर करने के लिए Demat Account की आवश्कयकता होती है|
डीमेट अकाउंट Open करने के लिए मुख्यतौर पर आपको 2 चीजो की जरुरत होती है –
- PAN Card
- Saving Account
यहाँ में आपको Personally Recommend करता हूँ की आप Zerodha में ही अपना अकाउंट खोले|
पर Zerodha में ही क्यों?
इसके कई सारे कारण है –
- इनके चार्जेज बहुत ही कम है|
- यह भारत के बेस्ट ब्रोकिंग फर्म है|
- आप लो फीस के साथ अकाउंट खोल सकते है|
- इनका कस्टमर और टेक्नोलॉजी सपोर्ट भी बहुत ही स्ट्रोंग है|
- साथ ही Useful Mobile App और कई अन्य Features भी अवेलेबल है|
आप Best Demat Accounts की लिस्ट में इन्हें Compare करके देख सकते है|
2 छोटी पूंजी के साथ शुरू करे
अब बात आती है की Investment के लिए Capital (पूंजी) कितनी होनी चाहिये?
इसके लिए मैं आपको बता दूँ की आप ₹1000 Per Month के साथ भी स्टॉक मार्केट में निवेश शुरू कर सकते है|
अगर आपके पास ज्यादा कैपिटल भी है तब भी मैं आपसे कहूँगा की Small Step उठायें और छोटे निवेश के साथ शुरू करे, क्योकि –
“स्टॉक मार्केट में सबसे जरुरी है कैपिटल को बचायें रखना, इसलिए जब तक पूंजी है तब तक प्रॉफिट है “
उससे फ़ायदा यह होता है की शुरुवात में नॉलेज कम होने के कारण आपकी Risk बढ़ जाता है और Loss होने की संभावना भी| कम कैपिटल से आपका लोस भी कम रहेगा और आप लम्बे समय के लिए मार्केट में टिके रह पाएंगे|
3 बेहतर इन्वेस्टर बनिये
Investing
देखिये इस पोस्ट में बात हो रही है की स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करे? तो आपको एक बात समझनी होगी की Investing का मतलब Wealth Create करने से और वेल्थ बनती है सही शेयर्स के साथ लम्बे समय तक मार्केट में टिके रहने से यानी Long-Term Investing.
इसका मतलब है की आप जिस कम्पनी के शेयर खरीद रहे है आप उस कम्पनी के हिस्सेदार बन रहे है और वास्तव में उस कम्पनी के बिज़नेस में अपना पैसा लगा रहे है|
इसलिए जरुरी है की आप अपनी सेविंग को Intraday Trading या Short Term Trading ना लगायें और अच्छे शेयर्स के साथ लॉन्ग टर्म निवेश में Compounding का मैजिक देखे|
For Example –
अगर आपने जनवरी 1993 में Infosys में ₹10,000 निवेश करके छोड़ दिये होते तो आज की तारीख में आपके पास 3 करोड़ से भी ज्यादा की वेल्थ होती –
(इतने सालों में कम्पनी ने अपने Shares Split भी किये है, जिसके कारण शेयर्स की संख्या भी बढ़ गई है|)
[Note – इस पोस्ट में बतायें गये सभी शेयर्स केवल Information & Knowledge के उद्देश्य से इस्तेमाल किये गये है]
4 अच्छे शेयर्स सेलेक्ट करे
इस पोस्ट का सबसे बड़ा सवाल की स्टॉक मार्केट में कौनसे शेयर्स में पैसा लगायें ?
अब यहाँ मैं आपको बता दूँ की जब आप मार्केट में एंटर करते है तो भले ही आपके पास कितना भी किताबी नॉलेज हो – जब तक आप खुद Practically उसे करना स्टार्ट नहीं करते और अपनी गलितियों से नहीं सीखते आप Expert नहीं बन पाते|
स्टॉक को पीक करने के लिए मैं यहाँ दो Strategy का इस्तेमाल करता हूँ –
1 Fundamental Analysis
सबसे पहले आपको कम्पनी के Balance Sheet और Profit & Loss को समझना होगा, इसके लिए आप Screener का इस्तेमाल कर सकते है| (जहाँ आप कम्पनी के फंडामेंटल डाटा देख सकते है|)
आपको इसमें यह सवाल ध्यान में रखने है –
Company की हर साल की Sales और Profit Growth क्या रही है? |
P/E कितना है यानी अन्य कम्पनियों के मुकाबले उस कम्पनी Price to Earning कितनी ज्यादा है| |
कम्पनी के पास कितना लोन है? (अगर वह Debt Free है तो यह सबसे अच्छी बात है) |
क्या आपको उस कम्पनी का बिज़नेस समझ में आ रहा है? |
क्या वह अपने फिल्ड की टॉप कपनी है? (उसका कम्पटीशन कौन है) |
कम्पनी के PROS और CONS क्या है? |
उस Market Cap कितना है? (1000 करोड़ से ज्यादा मार्केट कैप वाली कम्पनी बेहतर होती है) |
2 Technical Analysis
एक बार जब कंपनी के डाटा को समझ लिया जाता है तब उस स्टॉक को खरीदने से पहले हम कम्पनी का टेक्निकल एनालिसिस करते है|
इसके लिए आप Tradingview का Use कर सकते है – यह एक Free Website जहाँ आप हर Listed Company के चार्ट और कई दूसरी Important Information को चेक कर सकते है|
इसे देखने का सबसे आसान तरीका है – Candlestick Chart.
Long Term Investment के लिए Weekly Chart सबसे अच्छा होता है जहाँ एक Candle एक सप्ताह की होती है|
Basically हमें यह देखना होता है की स्टॉक ट्रेंड में है या नहीं यानी उसकी प्राइस किस तरह मूव कर रही है|
आप Dow Theory का भी इस्तेमाल कर सकते है जहाँ अगर प्राइस लगातार Higher High (HH) और Higher Low (HL) बना रही है तो इसका मतलब है की वो Trend में है –
इसके साथ RSI और 20 Days Moving Average Line का इस्तेमाल करे जहाँ आपको Trend पहचानने में मदद मिलेगी|
5 रिस्क मनेजमेंट
स्टॉक मार्केट में किसी भी शेयर की प्राइस कई तरह के फैक्टर्स से Effect होती है|
इसलिए जरुरी नहीं है की आपने जिस स्टॉक को Pick किया वो 100% ही Up जायेंगा|
क्योकि हर एक चीज की Accuracy होती है – अब ऐसे में हो सकता है की आपने सही Stock में निवेश किया हो, लेकिन Miss Management या किसी भी दूसरी चीज के कारण कम्पनी की शेयर प्राइस गीर जाती है|
सवाल यह है की ऐसे में आप कैसे उस Risk को Manage करते है|
क्योकि मैंने पहले ही बताया है कि यहाँ Capital को बचायें रखना बहुत ही जरुरी है|
इसलिए जरुरी है की आप सही समय पर अपना Loss Cut करके उस शेयर से बाहर निकल जायें|
6 एंट्री टाइमिंग
जितना स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना जरुरी है उतना ही जरुरी है सही समय के साथ Enter करना|
यहाँ हम एक Reliance का Example लेते है –
आप 1st Chart में देख सकते है की कैसे June 2009 से January 2017 तक Relaince ने किसी भी तरह का ख़ास Return नहीं दिया है – इसे Sideways Market करते है|
अब आप 2nd Chart में देखे की कैसे सही Timing में Enter करने आप कितना अच्छा Return कमा सकते थे|
Important Learning –
अगर आपने अच्छा स्टॉक सेलेक्ट किया है लेकिन आपकी Enter Timing सही नहीं है तो आप शायद उतना बेहतर रिटर्न नहीं कमा पाएँगे|
Comments
Post a Comment